नहीं बनी सड़क, वोट का करेंगे बहिष्कार

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड इलाके के अरई पंचायत टोला बेलदारी में सड़क नहीं बनी है. लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगायी है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ मिला. इसके बाद मजबूर होकर गांव के लोग ने एकजुट होकर सड़क पर उतर गये.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:05 PM

मोहड़ा. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड इलाके के अरई पंचायत टोला बेलदारी में सड़क नहीं बनी है. लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगायी है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ मिला. इसके बाद मजबूर होकर गांव के लोग ने एकजुट होकर सड़क पर उतर गये. सड़क पर उतर कर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा शांत कराया. उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्या अधिकारियों तक पहुंचायी जायेगी. जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जायेगा. गांव के लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में एक जगह से दूसरे जगहों पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहीं नहीं, बेलदारी टोला में मूलभूत सुविधाओं से अबतक वंचित हैं. जैसे-तैसे करके गांव में रह रहे हैं. लेकिन, हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं है. ग्रामीण अनिल पासवान, नरेश चौहान, कृष्णा चौहान, सत्येंद्र पासवान, राजीव कुमार, बब्लू कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. रोड नहीं तो वोट नहीं यानी पूरे गांव के लोग वोट बहिष्कार करेंगे. बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की ओर अबतक कोई आवेदन नहीं दिया है. अचार संहिता खत्म होने के बाद सड़क बनाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुखिया तक बातचीत की जायेगी. जल्द ही लोगों की समस्या दूर की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version