मानपुर में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. इसमें दो बाइक सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 8, 2025 6:46 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. इसमें दो बाइक सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. जख्मी का उपचार जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की है, जहां एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीयादपुर के 30 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गयी. वहीं दूसरा हादसा सिक्स लेन पुल के पास महावीर मंदिर के करीब की है. बाइक सवार युवक सड़क हादसे में जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है