ऑपरेशन ”नन्हे फरिश्ते” के तहत तीन नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू

गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात के फुट ओवरब्रिज के पास आरपीएफ ने शुक्रवार को 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के तहत तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 25, 2025 5:22 PM

गया जी़ गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात के फुट ओवरब्रिज के पास आरपीएफ ने शुक्रवार को ”ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. तीनों बच्चे जहानाबाद जिले के रहनेवाले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पहाड़ घूमने निकले थे और परिजनों को बिना बताये घर से भाग आये थे. डांट के डर से वे गया स्टेशन पर आकर चुपचाप बैठे थे. आरपीएफ टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है