एक दिन पहले छूटा था जेल से, फिर मोबाइल चोरी में गया जेल

रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 4:39 PM

गया. रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान जहानाबाद के बिजली कॉलोनी के रहनेवाले राजू कुमार के रूप में की गयी है. इसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में जहानाबाद रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एक दिन पहले जेल से छूटा है. इसके बाद गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ में रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है