मगध मेडिकल में मरीज की मौत की जानकारी देने पर परिजनों ने किया हमला
जूनियर डॉक्टरों ने गुस्सा कर काम किया बंद, सीनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान
जूनियर डॉक्टरों ने गुस्सा कर काम किया बंद, सीनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान फोटो- गया- 01- इमरजेंसी में मरीज ले जाता एंबुलेंस वरीय संवाददाता, गया जी जिले के चेरकी से रविवार की देर रात कुछ लोग जहर खायी एक महिला को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. डॉक्टरों ने सीपीआर देकर महिला को बचाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन, इसीजी करने के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन काफी उग्र होकर गार्ड व डॉक्टरों से मारपीट करने लगे. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर व यहां तैनात कर्मचारी परिजन को बहुत समझाने का प्रयास किये. परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. मरीज के परिजन काफी संख्या में होने के चलते डॉक्टर व कर्मचारियों पर हावी हो गये. गार्ड का डंटा लेकर डॉक्टरों पर हमला कर दिये. काफी कोशिश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. देर रात में मामला बिगड़ता देख अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल अस्पताल पहुंच गये. यहां पर आक्रोशित डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया गया. जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि यहां पर सिक्यूरिटी का सही इंतजाम नहीं है. हर कोई डॉक्टर के कमरे में पहुंच जाता है. माह में दो बार हमला होता है. हमले के समय गार्ड भाग खड़े होते है. हर बार स्थिति असहज ही होती है. अधीक्षक ने बताया कि परिजनों के हमला के बाद अपनी मांगों के समर्थन में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिये है. ऐसे जल्द ही इमरजेंसी व आइसीयू में मरीज से भेंट करने को लेकर पास जारी कर दिया जोयगा. ताकि, अनावश्यक भीड़ अस्पताल के अंदर नहीं लगे. कुछ अन्य मांगों भी जूनियर डॉक्टरों ने रखा है. उस पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
