Gaya News : नामांकन प्रक्रिया को सरल और छात्र अनुकूल बनाने की सिफारिश

मगध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में नामांकन की स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए बैठक हुई.

By PRANJAL PANDEY | August 8, 2025 11:04 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में नामांकन की स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में किया गया. बैठक की शुरुआत में कुलपति ने सभी पाठ्यक्रम प्रभारी एवं समन्वयकों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा की अत्यधिक आवश्यकता है और विश्वविद्यालय इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है. मुख्य चर्चा के तहत नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. यह पाया गया कि कुछ पाठ्यक्रमों में अपेक्षित संख्या में छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसके कारणों पर विस्तृत चर्चा हुई. छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मार्केटिंग रणनीतियों पर विचार किया गया, जिसमें डिजिटल प्रचार, सोशल मीडिया कैंपेन और लोकल नेटवर्किंग को प्रमुख माध्यम के रूप में चिह्नित किया गया. प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक सरल, ऑनलाइन व छात्र अनुकूल बनाने की सिफारिश की गयी, ताकि दूर-दराज के छात्र भी सहजता से आवेदन कर सकें. साथ ही स्थानीय संस्थानों से समन्वय स्थापित करने, उद्योगों के साथ मिलकर इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और प्रायोगिक ज्ञान की व्यवस्था करने पर बल दिया गया. विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए करियर काउंसलिंग, वर्कशॉप, सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर भी सहमति बनी. कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि छात्रों के समग्र विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए भी निरंतर प्रयत्नशील है. उन्होंने सभी अधिकारियों से समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया. बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर तथा व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के प्रभारी और समन्वयक उपस्थित रहे. सभी ने अपने-अपने विभागों की स्थिति पर प्रकाश डाला और उपयोगी सुझाव दिये. बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन प्रो उपेंद्र कुमार ने किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की गई और प्रस्तावित सुझावों को क्रियान्वित करने का संकल्प लिया गया.

प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि प्रभात खबर ने दो अगस्त को ””मगध विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्सों पर मंडराये संकट के बादल”” शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस खबर के प्रकाशन के बाद कुलपति प्रो एसपी शाही ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बैठक बुलायी और अहम निर्णय लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है