हम से बागी होकर नंदलाल मांझी ने खोला मोर्चा
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हम के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता
फोटो- गया बोधगया 205- प्रेसवार्ता को संबोधित करते नंदलाल मांझी
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हम के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्तावरीय संवाददाता, बोधगया
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा- सेक्यूलर यानी हम से बागी हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे नंदलाल मांझी ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी व कहा कि बोधगया विधानसभा क्षेत्र में मांझी परिवार का 60 हजार वोट है. इसके बाद भी मांझी समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा. हमलोगों को मांझी समाज का प्रतिनिधित्व करने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है. अगर किसी भी तरह टिकट लेकर चले आये तो एनडीए के सहयोगी उसे हराने का काम करती है. उन्होंने कहा कि एनडीए ने जिन्हें भी बोधगया में अपना प्रत्याशी बनाया है, उनका इतिहास-भूगोल देख लिया जाये. उन्होंने कहा कि बोधगया विधानसभा क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां पानी की समस्या, नाली की समस्या, स्कूल की कमी सहित कई समस्याओं से जनता परेशान हैं. इन समस्याओं से कई मर्तबा बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को भी अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया. निर्दलीय प्रत्याशी नंदलाल मांझी ने कहा कि मैं हम पार्टी को छोड़ चुका हूं. अब क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है. उन्होंने खुद को हम पार्टी से बागी होने की बात कहते हुए बताया कि उनकी बातों को पार्टी में तवज्जों नहीं दी जा रही थी. जनता की मांग पर उन्होंने यह कदम उठाया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
