बोधगया विस ::::: भैंस पर सवार होकर पहुंचा वोट देने
दूसरे चरण के वोटिंग के दिन लोगों ने अपने अपने अंदाज में वोट दिया
फोटो-गया-फतेहपुर-01- मतदान पर वृद्ध को पहुंचते जवान फोटो-गया-फतेहपुर-02- भैंस पर सवार युवा मतदाता प्रतिनिधि, फतेहपुर दूसरे चरण के वोटिंग के दिन लोगों ने अपने अपने अंदाज में वोट दिया. जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा. बोधगया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 260 पर मतदान को लेकर एक मतदान का अलग ही उत्साह एवं जोश दिखा. मध्य विद्यालय फतेहपुर के बूथ पर सुबह में ही छोटू यादव भैंस पर सवार होकर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा. विधानसभा में उसने पहली बार मतदाता किया है. भैंस पर मतदान करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है.इधर दूसरी ओर बूथ संख्या 262 पर अर्धसैनिक बलों ने भी असहाय, वृद्ध व लाचार को अपने मत के प्रयोग कराने में सहयोग करते हुए देखा गया. सीआरपीएफ के जवान अशोक कुमार एवं मनोज कुमार ने लगातार असहाय एवं वृद्ध को मतदान केंद्र पर पहुंचाते देखें गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
