शेरघाटी में विजयादशमी पर हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश
शेरघाटी में दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
शेरघाटी. शेरघाटी में दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. शेरघाटी शहर के रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में 55 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ. यह आयोजन 1985 से लगातार हो रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मैदान में उमड़े और आतिशबाजी तथा जय श्रीराम के जायकारों से पूरा परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, एसडीओ मनीष कुमार, एएसपी शैलेंद्र सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ उषा कुमारी, मुख्य पार्षद गीता देवी, जयंत कुमार सिंह, प्रमोद वर्मा, पवन किशोर, रामलखन पासवान, मुन्ना अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे पर्व शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
