Gaya News : गया में बिहार का सबसे बड़ी होगी रामनवमी की शोभायात्रा

Gaya News : इस वर्ष गया शहर बिहार के सबसे बड़ी और भव्य रामनवमी की शोभायात्रा का साक्षी बनेगा. इसको सफल बनाने के निमित्त रविवार को धर्मसभा भवन में श्री रामनवमी केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By PRANJAL PANDEY | March 23, 2025 11:04 PM

गया. इस वर्ष गया शहर बिहार के सबसे बड़ी और भव्य रामनवमी की शोभायात्रा का साक्षी बनेगा. इसको सफल बनाने के निमित्त रविवार को धर्मसभा भवन में श्री रामनवमी केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी जिसमें शोभायात्रा की तैयारियों व आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने घोषणा किय्य कि गया शहर में बिहार का सबसे बड़ी शोभायात्रा निकलेगी. उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा गाजे-बाजे, भव्य झांकियों, हजारों श्रद्धालुओं और आकर्षक सजावट के साथ निकाली जायेगी, जो पूरे राज्य के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक साबित होगी. उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जायेगी. महामंत्री मणिलाल बारिक ने बताया कि सभी झंडा समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हो चुकी है, जिसमें शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या सामने आ रही है, समाधान के लिए जिला प्रशासन से बातचीत की जा रही है. कोषाध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि पूरे गया शहर को भगवा ध्वजों से सुसज्जित किया जायेगा, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बनेगा. उन्होंने कहा कि भगवा पताकाओं, आकर्षक लाइटिंग और रंगोली से पूरा शहर राममय नजर आयेगा. मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि 30 मार्च को धर्म सभा भवन में केंद्रीय समिति की एक और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें शोभायात्रा की अंतिम तैयारियों पर चर्चा होगी. बैठक में संरक्षक कौशलेंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, महामंत्री मणिलाल बारिक, उपाध्यक्ष चंदन भदानी, मनीष सिंह, प्रताप सिंह, हिमांशु कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन वर्मा, नगर मंत्री कमल बारिक, नवीन कुमार, विकास भदानी, मुन्ना बजरंगी, अमित मोहन मिश्र, मुन्ना सिंह, बबलू आर्य, अजय राजू, प्रशांत कुमार, विक्रम गुर्दा, सूरज सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है