Gaya News : विष्णुपद मंदिर में रेलवे ने खोला अस्थायी पूछताछ कार्यालय
Gaya News : छह सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले की तैयारी जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन तक जोर-शोर से की जा रही है.
गया जी. छह सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले की तैयारी जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन तक जोर-शोर से की जा रही है. बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को समय पर सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे ने कई कदम उठाये हैं. विष्णुपद मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए अस्थायी पूछताछ कार्यालय खोला गया है. यहां ट्रेनों के परिचालन और टाइम-टेबुल की सटीक जानकारी दी जायेगी. वहीं, गया रेलवे स्टेशन पर 4000 यात्रियों की क्षमता वाला भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें बैठने और आराम करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.
यात्री होल्डिंग एरिया में बेहतर इंतजाम
मुख्य भवन के यात्री होल्डिंग एरिया में बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. पेयजल बूथ, पंखे, चार्जिंग प्वाइंट और पर्याप्त रोशनी का प्रावधान किया गया है. स्टेशन परिसर को अवरोध मुक्त कर यातायात सुगम बनाया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया में दोतरफा मार्ग की अस्थायी व्यवस्था कर भीड़ प्रबंधन आसान किया गया है. प्रतीक्षालय, शौचालय और वेटिंग हॉल की मरम्मत कर सभी सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया गया है.
प्लेटफॉर्म पर आधुनिक सुविधाएं
प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. भीड़ वाले क्षेत्रों में अस्थायी कैमरे भी लगाये गये हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए पर्याप्त लाइट, संकेतक बोर्ड, पंखे और चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं. “मे आइ हेल्प यू” बूथों पर टीसी स्टाफ की तैनाती की गयी है. अंतिम समय पर प्लेटफॉर्म परिवर्तन से बचने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं डीआरएम
पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी. हर जगहों पर सुविधाएं बढ़ा दी गयी हैं. विशेषकर पितृपक्ष मेले में विष्णुपद मंदिर में काफी भीड़ होती है. इसलिए वहां पर एक अस्थायी पूछताछ कार्यालय ही खोल दिये गये है. डेल्हा साइड एक टिकट काउंटर बढ़ाया गया है. यात्री पड़ाव सहित गया जंक्शन के अलग-अलग जगहों पर पांच टिकट वेडिंग मशीनें लगायी गयी हैं. तीर्थयात्रियों की लाइन लगने की झंझट दूर हो गयी है.
उदय सिंह मीना, डीआरएम, डीडीयूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
