रेल कर्मचारी का ट्रेन में छूट बैग, आरपीएफ ने लौटाया

बैग में कीमती सामान के साथ-साथ अन्य कागजात था

By ROHIT KUMAR SINGH | August 3, 2025 5:17 PM

बैग में कीमती सामान के साथ-साथ अन्य कागजात था

संवाददाता, गया जी़

गाड़ी संख्या 13348 पलामू एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया. पीड़ित यात्री ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर उक्त ट्रेन के नंबर S-6 बर्थ नंबर 33 से बैग बरामद किया गया. पीड़ित यात्री एक रेल कर्मचारी है. वह पटना से डाल्टेनगंज तक जाना था. आरपीएफ की टीम ने बैग को बरामद कर पीड़ित यात्री को पहचान करायी. पहचान कराने के बाद सही सलामत बैग लौटा गया है. बैग में कीमती सामान के साथ-साथ अन्य कागजात भी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है