18 अगस्त को डबूर गांव आयेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
मतदाता अधिकार यात्रा के तहत आगामी 18 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरारू प्रखंड के डबूर गांव पहुंचेंगे.
गुरारू. मतदाता अधिकार यात्रा के तहत आगामी 18 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरारू प्रखंड के डबूर गांव पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी दी गयी. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह ने बताया कि डबूर गांव में प्रवेश के दौरान उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यहां चार से छह घंटे तक ठहरेंगे. इसके बाद वे धीमी गति से गुरारू बाजार होते हुए गया जी के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान गठबंधन के नेता और समर्थक सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर उनका अभिनंदन करेंगे और शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्ञानेंद्र कुमार शशि, मोहम्मद रिवाज़, शंभु शर्मा और डॉली झा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
