काज पंचायत में दो दिवसीय जनजागरण यात्रा का हुआ समापन

काज पंचायत में जनसुराज पार्टी की ओर से दो दिवसीय पदयात्रा जन जागरण यात्रा का समापन किया गया. इसका शुभारंभ शनिवार को इटवां गांव से किया गया था.

By Roshan Kumar | August 17, 2025 6:51 PM

गुरुआ. काज पंचायत में जनसुराज पार्टी की ओर से दो दिवसीय पदयात्रा जन जागरण यात्रा का समापन किया गया. इसका शुभारंभ शनिवार को इटवां गांव से किया गया था. इस यात्रा का उद्देश्य था जनता से सीधा संवाद और विकास का संकल्प. कार्यक्रम की अगुवाई रवि रंजन उर्फ छोटे दांगी ने की. जनजागरण पदयात्रा में पिछले दो दिनों में 2000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्र से लोग शामिल हुए. यह पदयात्रा काज पंचायत के इटमा, भराउंडा बाजार, गोंडा, रसलपुर, जगन्नाथपुर, बराही बिगहा से होकर निकली. जनसभा का आयोजन करथाई, काज पंचायत, गुरुआ प्रखंड में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है