अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ तीन को विरोध मार्च
राज्य में अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई के खिलाफ माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत तीन दिसंबर को गया में विरोध मार्च निकाला जायेगा.
गया जी. राज्य में अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई के खिलाफ माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत तीन दिसंबर को गया में विरोध मार्च निकाला जायेगा. यह जानकारी देते हुए माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद पूरे राज्य में दलित और गरीबों पर बुलडोजर चलाये जा रहे हैं. उन्होंने इसे दलितों और गरीब जनता के अधिकारों पर सीधा हमला बताया है. फुटपाथी दुकानदारों की स्थिति का जिक्र करते हुए निरंजन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर जिन दुकानदारों का विधिवत सर्वेक्षण किया गया और जिन्हें नगर निगम द्वारा वेंडिंग पहचान-पत्र जारी किया गया, उन्हें भी लगातार हटाया जा रहा है. बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ तीन दिसंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
