जंतु विज्ञान विभाग में प्रो रहमत जहां को किया सम्मानित

जंतु विज्ञान विभाग में प्रो रहमत जहां को किया सम्मानित

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 3, 2025 5:56 PM

वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष मानविकी प्रो रहमत जहां के सेवानिवृत्त के उपरांत संकायाध्यक्ष विज्ञान, प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन एवं जंतु विभाग एवं बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रोफेसर रहमत जहां के सरल स्वभाव व उनके कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के हित में किये गये कार्यों की सराहना की गयी. विभाग के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई व स्वस्थ जीवन की कामना की. इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ एल के तरुण, डॉ सरफराज अली, डॉ बिरेंद्र कुमार, पूनम सिंह, आभा कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है