Gaya News : इ-रिक्शे, ट्रैक्टर और ऑटो से निकाली जायेगी शोभायात्रा

Gaya News : आमस प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर टोटो, ट्रैक्टर और ऑटो से शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By PRANJAL PANDEY | April 3, 2025 11:25 PM

आमस. आमस प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर टोटो, ट्रैक्टर और ऑटो से शोभायात्रा निकाली जायेगी. रामनवमी पूजा समिति के संरक्षक अजीत मिश्रा ने बताया कि बाइक की अनुमति नहीं मिलने के बाद प्रशासन के द्वारा टोटो, ट्रैक्टर और ऑटो से शोभायात्रा निकालने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कमेटी के लोगों ने शेरघाटी एसडीओ और एएसपी से भेंट कर अपनी बातों का रखा है. बताया जाता है कि रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रॉबिन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बलिराम सिंह, अरविंद कुमार, संजय चौरसिया, प्रवीण कुमार आदि शामिल हुए. बैठक में शांतिपूर्वक शोभा यात्रा निकालने पर चर्चा हुई. एसएचओ ने कहा कि तय रूट के अनुसार ही शोभा यात्रा जायेगी. बैठक में शेखर चौरसिया, रौशन गुप्ता, धनंजय सिंह, उदय यादव, बसंत ठाकुर, दुलारचंद यादव, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है