अध्यक्ष राघवेंद्र चंदेल व सचिव संतोष कुमार निर्विरोध निर्वाचित
गया के पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
गया के पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
संवाददाता, गया जी.
गया के पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसर्स यूनियन का चुनाव संपन्न किया गया. पीएनबी के गया मंडल के अंतर्गत कुल 72 शाखाओं के अधिकारियों के प्रतिनिधित्व के लिए ऑफिसर्स एसोसिएशन का वर्ष 2025-2028 के लिए चुनावी प्रक्रिया बहुत ही सकारात्मक तरीके से संपन्न हो गयी. पीएनबी के गया मंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि ऑफिसर्स यूनियन के लिए चयनित टीम के खिलाफ कोई अन्य नामांकन दायर नहीं हुआ और सभी चयनित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. यह ऐतिहासिक सफलता का श्रेय पिछले सत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों को जाता है, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों के अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों का उचित प्रतिनिधित्व किया है. उनकी समस्त समस्याओं का समुचित और ससमय निराकरण कराया. उक्त चुनाव कामरेड राजकुमार राघवेंद्र चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष के पद पर कुमार राघवेंद्र चंदेल व सचिव के पद पर कामरेड संतोष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
