नये भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करें – डीएम

डीएम ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के पुराने भवन का किया अवलोकन

By Roshan Kumar | July 28, 2025 6:30 PM

डीएम ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के पुराने भवन का किया अवलोकन

नये भवन के लिए जमीन का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मदन किशोर चौधरी व डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को झमाझम बारिश के बीच अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के पुराने भवन का अवलोकन किया. साथ ही नये भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यथाशीघ्र प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसके पश्चात डीएम ने अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी के नये भवन के निर्माण के लिए परिसर में घूम-घूमकर अवलोकन किया. व्यवहार न्यायालय एवं अनुमंडल कार्यालय के नये भवन का निर्माण किया जाना है. डीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कोर्ट एवं अनुमंडल कार्यालय तेरी शेरघाटी का भवन काफी पुराना हो गया है. भवन निर्माण की जरूरत आन पड़ी है. इस निरीक्षण के उपरांत डीएम ने अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर अनुमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करें

डीएम ने जनता दरबार नियमित रूप से लगाकर मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने में कोई कमी न हो, इस बात की अधिकारी ध्यान जरूर रखें. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह में एक बार क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करने एवं योजनाओं की जांच कर लोगों से बात करने को कहा है. इस दौरान एसडीओ मनीष कुमार, एलआरडीसी प्रियंका कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग के कार्यपालिका अभियंता समेत अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है