Gaya News : पीएम मोदी की आमसभा को लेकर तैयारी तेज, तीन स्थलों पर हो रहा विचार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर बुधवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विशेष हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट पहुंचे.

By PRANJAL PANDEY | August 6, 2025 10:12 PM

गया जी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर बुधवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विशेष हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, एडीजी कुंदन कृष्णन, मगध प्रमंडल की आयुक्त सफीना एएन, आइजी क्षत्रनील सिंह, डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के चयन को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान बेलागंज प्रखंड के खनेटा गांव स्थित कृषि फॉर्म, पंचानपुर रोड पर कोसमा पहाड़ी के पास सीयूएसबी के समीप की 150 एकड़ जमीन और आमस-गुरुआ सीमा पर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास की जमीन पर गंभीरता से विचार किया गया. इन तीनों लोकेशनों को सेटेलाइट प्रोजेक्शन के माध्यम से मंत्रियों और अधिकारियों ने देखा और चर्चा की. हालांकि कई घंटों की मैराथन बैठक के बाद भी अंतिम निर्णय नहीं हो सका. लेकिन तीनों संभावित स्थलों का लोकेशन प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजने का निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने पीएम की सुरक्षा प्रोटोकॉल और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर चर्चा की. कोशिश है कि कार्यक्रम स्थल ऐसा हो, जहां गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल और नालंदा जिलों के भाजपा कार्यकर्ता सुगमता से पहुंच सकें. बैठक में पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी के प्रतिनिधि रॉकी यादव समेत प्रशासनिक महकमे के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले डिप्टी सीएम को गया एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश, कृष्णा मांझी, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित दांगी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुलाकात की और आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है