नैक मूल्यांकन सिर्फ औपचारिकता नहीं, विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का प्रश्न

बैठक में नैक की तैयारी की कुलपति ने की समीक्षा, दिये कई सुझाव

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 10, 2025 7:23 PM

बैठक में नैक की तैयारी की कुलपति ने की समीक्षा, दिये कई सुझाव

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) प्रत्यायन की तैयारियों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर विचार के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में मन्नूलाल सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित सेमिनार हॉल में हुई, जिसमें विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, नैक प्रत्यायन की प्रक्रिया उच्च शिक्षण संस्थानों की अकादमिक गुणवत्ता, प्रशासनिक पारदर्शिता, शोध कार्य, अधोसंरचना और विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का समग्र मूल्यांकन करती है. बैठक में कुलपति प्रो शाही ने अब तक की गयीं तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और शेष कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की गयी. हम सभी को मिलकर काम करना होगा

कुलपति ने कहा कि नैक प्रत्यायन केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और पहचान का प्रमाण है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. यह साझा दायित्व है, जिससे मगध विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान और प्रतिष्ठा मिलेगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, प्रो दीपक कुमार समेत अन्य प्राध्यापक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है