प्रवीण तोगड़िया का दो दिवसीय गया जी प्रवास फरवरी माह में

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयामों की संयुक्त जिला बैठक सोमवार को कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By NIRAJ KUMAR | November 24, 2025 7:33 PM

गया जी. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयामों की संयुक्त जिला बैठक सोमवार को कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फरवरी 2026 में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के संभावित गया प्रवास और हिंदू रक्षा निधि पर चर्चा की गयी. मुकेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को सशक्त बनाया जा सकता है. तोगड़िया के दो दिवसीय गया प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा वे विष्णुपद मंदिर प्रांगण में संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि पटना, जहानाबाद और गयाजी में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. बैठक में विभिन्न आयामों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है