धनगाई पुलिस ने हत्याकांड के आरोपितों के घर चिपकाये इश्तेहार

धनगाई थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया है.

By KANCHAN KR SINHA | April 20, 2025 5:34 PM

बाराचट्टी. धनगाई थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि लहुवरी गांव के रहनेवाले प्रमोद यादव व संजय यादव के अलावा आमुखाप गांव के रहनेवाले गौतम यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. सभी लोग हत्या के एक मामले में फरार चल रहे हैं. इनके खिलाफ न्यायालय से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है. इधर, मोहनपुर पुलिस ने एक मामले में धरहरा गांव से वीरेंद्र सिंह व गुड़ियामा गांव से अरुण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी सूचना थाना प्रभारी संजय कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है