स्पेशल ड्राइव को लेकर डाककर्मियों को मिला निर्देश

गुरुआ डाकघर में मंगलवार को डाक निरीक्षक दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 5:38 PM

गुरुआ. गुरुआ डाकघर में मंगलवार को डाक निरीक्षक दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने सभी बीपीएम और एबीपीएम को 27, 28 और 29 अगस्त के भीतर स्पेशल ड्राइव के तहत दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही खाता खोलने में किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत देने को कहा. बैठक में डाकपाल सन्नी राज, ओवरसियर रविरंजन कुमार, राजीन नयन, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, रंधीर कुमार सिंह, परशुराम सिंह, दीपक कुमार, सुधा कुमारी, संध्या कुमारी, सानवी सोनम, नागेंद्र कुमार, पंकज कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है