बैंक अधिकारी बन कर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाये 5.68 लाख रुपये

साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से पांच लाख 68 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

By Roshan Kumar | August 10, 2025 7:49 PM

गया जी. रामपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड-लक्ष्मी नगर रोड नंबर एक में रहने वाले राजेश्वर प्रसाद को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से पांच लाख 68 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है. एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से कॉल कर बताया कि उनका खाता बंद किया जा रहा है. खाता सक्रिय रखने के लिए उसने एटीएम नंबर और खाता नंबर बताने को कहा. इसके बाद व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 5 लाख 68 हजार रुपये की निकासी हो गयी. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है