परैया में सार्वजनिक स्थानों से हटाये गये राजनीतिक पोस्टर

विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रखंड क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गयी है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है.

By Roshan Kumar | October 7, 2025 8:14 PM

परैया. विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रखंड क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गयी है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है. बीडीओ आइएस ट्विंकल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर हटा दिये गये हैं. बिना अनुमति के किसी भी सरकारी या निजी भवन पर पोस्टर या बैनर लगाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान परैया, दखनेर, कष्ठा बाजार सहित प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में चलाया गया. इस कार्रवाई में सीओ केशव किशोर और थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने पुलिस बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है