चोरी की घटना के बाद पुलिस ने चार युवकों को लिया हिरासत में

गुरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप गांव में सोमवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली थी.

By Roshan Kumar | December 24, 2025 8:09 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप गांव में सोमवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली थी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच के क्रम में बुधवार को पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्तता की आशंका के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी भी की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरी गये सामान की बरामदगी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है