पुलिस ने दो पिकअप वैन से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त
बहेरा पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो पिकअप वैन से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद कर नष्ट कर दी.
डोभी. बहेरा पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो पिकअप वैन से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद कर नष्ट कर दी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धीरजापुल के समीप वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान झारखंड के हंटरगंज की ओर से आ रही दो पिकअप वैन के चालक पुलिस को देखकर वाहन सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पायी गयी. बरामद मछली को जिला मत्स्य विभाग को सुपुर्द किया गया. सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मछली को नष्ट किया. इस मामले में प्राथमिक दर्ज की गयी है. जब्त दोनों पिकअप वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिकों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
