कुर्की करने गांधीनगर पहुंची पुलिस, आरोपित का सरेंडर
मुफस्सिल थाने के गांधीनगर मुहल्ले में रविवार को दहेज प्रताड़ना में नवविवाहिता की हत्या के मामले में आरोपित के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची गुरुआ थाने की पुलिस को देख आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया.
मानपुर. मुफस्सिल थाने के गांधीनगर मुहल्ले में रविवार को दहेज प्रताड़ना में नवविवाहिता की हत्या के मामले में आरोपित के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची गुरुआ थाने की पुलिस को देख आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा गांव की एक युवती की शादी मानपुर के गांधीनगर मुहल्ले में राजू ठाकुर के बेटे रोशन ठाकुर के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दान दहेज को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने लगा. प्रताड़ना के कारण नवविवाहिता ने अपने मायके में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कांड संख्या 15/24 दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान कर्ता एसआइ निधि कुमारी ने बताया कि वह फरार चल रहा था. तभी न्यायालय से घर की कुर्की करने का आदेश दिया गया. इस दौरान आरोपित युवक रोशन ठाकुर ने सरेंडर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
