पुलिस अधिकारियों को सेक्टरों में बांट कर लगायी गयी ड्यूटी : थानाध्यक्ष
इमामगंज थाना परिसर में होली को लेकर डीएसपी अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमे प्रेम व भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील की गयी है.
इमामगंज. इमामगंज थाना परिसर में होली को लेकर डीएसपी अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमे प्रेम व भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील की गयी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को कई सेक्टरों में बांट कर ड्यूटी लगायी गयी है. कहीं भी किसी तरह का हुड़दंग या सामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का हरकत की जाती है तो इसकी सूचना सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि होलिका दहन व होली शांति ढंग से मनाएं. किसी प्रकार की सूचना मिले तो तुरंत थाना को खबर करें. इस मौके पर डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, एसआइ चंदन कुमार राम, आकाश कुमार, सुशील पांडेय, योगेंद्र पाल, भवानी सिंह, कारू सिंह, बबलू सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
