दो शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट

सलैया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

By Roshan Kumar | June 16, 2025 6:56 PM

सलैया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

इमामगंज.

सलैया थाने की पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने बताया कि भोक्ताडीह जंगली क्षेत्र में दो शराब भट्ठियों को चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब व उसके उपकरण को नष्ट कर दिया. हालांकि, इस दौरान पुलिस की कार्रवाई के पूर्व ही धंधेबाज भागने में सफल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है