मतगणना से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट

मतगणना से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट

By ROHIT KUMAR SINGH | November 13, 2025 6:06 PM

प्रतिनिधि, गुरुआ. विधानसभा चुनाव की मतगणना से लगभग 12 घंटे पूर्व गुरुआ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों, बाइक और चारपहिया गाड़ियों की सघन जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मतगणना के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाये रखें. गुरुआ पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है