तथागत की ज्ञान भूमि पर आज जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तैयारी. सुबह 11 बजे गया एयरपोर्ट से मगध विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे पीएम
तैयारी. सुबह 11 बजे गया एयरपोर्ट से मगध विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे पीएम
लगभग एक घंटे तक जनसभा को करेंगे संबोधित, बोधगया की सुरक्षा सख्त
फोटो- गया बोधगया 205- जनसभा को संबोधित करने के लिए तैयार मंच,
फोटो- गया बोधगया 206- जनसभा के लिए तैयार पंडाल
वरीय संवाददाता, बोधगया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 11 बजे तथागत की ज्ञान भूमि बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री विशेष विमान से गया एयरपोर्ट आयेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे. हालांकि, जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क मार्ग को भी सुरक्षित रखा है. कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया गया है, जहां से पीएम चारपहिया गाड़ी से मंच तक जायेंगे. जनसभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल में एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगायी गयी हैं. महिलाओं के लिए अलग दीर्घा बनाया गया है. जनसभा में शामिल होने के लिए गया-डोभी रोड से ही एमयू कैंपस में प्रवेश करना होगा. इसके लिए मगध विवि के मुख्य गेट के साथ ही चहारदीवारी तोड़ कर अन्य दो प्रवेश द्वार भी बनाये गये हैं. जनसभा स्थल को पूरी तरह से सुरक्षित व बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है. पंडाल में बड़े-बड़े डिसप्ले लगाये गये हैं, ताकि प्रधानमंत्री को नजदीक से देखा-सुना जा सके. पंडाल के दक्षिणी हिस्से में शौचालय की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सूबे के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने मंच का मुआयना किया. गाड़ियों की पार्किंग के लिए दोमुहान के साथ ही बैजू बिगहा के पास स्थित भूखंड पर पार्किंग बनायी गयी है. रिहर्सल में हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टरपीएम को गया एयरपोर्ट से जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए तैनात हेलीकाॅप्टर ने गुरुवार की दोपहर को हेलीपैड पर उतर कर रिहर्सल किया. इस बीच हेलीपैड से मंच तक पीएम को ले जाने वाली गाड़ियों का भी अभ्यास कराया गया. गया के डीएम, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी गुरुवार की शाम तक मंच व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. देर शाम को पीएम के मंच को एसपीजी ने अपने जिम्मे ले लिया व सुरक्षा सख्त कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
