Amrit Bharat Express: PM मोदी ने किया गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, जानिए पूरा रूट और टाइमिंग

Amrit Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी ने गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस सफर का अनुभव कराएगी. उद्घाटन के बाद यात्री इस ट्रेन से गया से दिल्ली तक आरामदायक और समयबद्ध यात्रा कर पाएंगे.

By Anshuman Parashar | August 22, 2025 4:33 PM

Amrit Bharat Express: बिहार के गया से 22 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया. गया-जंक्शन से दिल्ली जंक्शन तक चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 13697/13698 है.

रूट और प्रमुख स्टेशन

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल आज डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, गोविंदपुरी और टुंडला से गुजरी.

ट्रेन में खास सुविधाएं

ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं, जिनमें 8 शयनयान और 11 जनरल कोच शामिल हैं. यात्रियों के लिए पैंट्रीकार की सुविधा भी है, जिससे रास्ते में खाने-पीने का प्रबंध रहेगा. 28 अगस्त से ट्रेन नियमित रूप से चलेगी. गया से ट्रेन सप्ताह में हर गुरुवार और रविवार को शाम 16.30 बजे रवाना होगी, जबकि दिल्ली से सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 14.00 बजे वापसी की जाएगी.

Also Read: पटना में तैयार हो रहा बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट, मोक्ष और बैकुंठ द्वार के साथ 4.5 एकड़ में फैला प्रोजेक्ट

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट और टाइमटेबल

  • गया: 16.30
  • अनुग्रह नारायण रोड: 17.08
  • डेहरी ऑन सोन: 17.24
  • सासाराम: 17.44
  • भभुआ रोड: 18.16
  • डीडीयू: 19.45
  • सूबेदारगंज: 22.55
  • गोविंदपुरी: 01.35 (अगले दिन)
  • टुंडला: 05.55
  • गाजियाबाद: 11.05
  • दिल्ली जंक्शन: 12.00