PM Modi in Bihar: नीतीश कुमार ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, स्पेशल पैकेज के लिए दिया धन्यवाद
PM Modi in Bihar: सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है. इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज मिला.
PM Modi in Bihar: गयाजी. पीएम मोदी का यहां आना खुशी की बात, हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं. पहले वाले लोग (लालू-राबड़ी) ठीक काम नहीं करते थे. अब गया जी में फल्गु नदी में सीता सेतु का निर्माण कराया गया है. बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनवाया गया है. हम कई चीजों को लिखवा रहे थे तो गयाजी, गयाजी लिख रहे थे. इनलोगों की इच्छा थी की गया का नाम गयाजी रखें. आज हमलोगों ने गया का नाम सब दिन के लिए गयाजी हो गया. ये सब काम किया जा रहा है.
बिहार को मिला विशेष पैकेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में बहुत बुरा हाल था. पहले कोई कपड़ा ठीक से नहीं पहन पाता था. महिलाओं के लिए किसी ने काम नहीं किया था. मुसलमानों के लिए भी कुछ नहीं हुआ था. हमने सबके लिए काम किया. सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है. इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज मिला. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत ज्यादा काम कर दिया है.
नीतीश ने गिनाए पेंशन और मुफ्त बिजली के फैसले
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं. हाल ही में कुछ नए काम भी करवाए गए हैं. कुछ नए फैसले लिए गए जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना किया गया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी को फायदा देने का काम कर रही है. 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई. पहले से कम पैसे में लोगों को बिजली दी जा रही थी, मगर अब यह तय कर ली गई कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
सम्राट ने मोदी और नीतीश की तारीफ की
इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से बार-बार बिहार आने की अपील की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की. सम्राट ने कहा कि नीतीश ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी है. उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में हमें डांट पड़ती थी कि सूर्य घर योजना पर काम क्यों नहीं हो रहा है. अब नीतीश सरकार ने घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है. केंद्र से जो सब्सिडी मिल रही है, उसके अलावा जो भी खर्च आएगा वो बिहार सरकार खर्च करेगी.
विपक्ष पर हमला
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को अगले 25 वर्षों तक बिजली फ्री करने का इरादा है. हमारा इरादा बिहार के तमाम घरों पर सोलर ऊर्जा प्लेटें लगवाने का है. सम्राट चौधरी ने गयाजी से राजद-कांग्रेस के महागठबंधन पर भी हमला बोला. पीएम मोदी के स्वागत के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “पहले पटना से गया आने जाने में 4 से 6 घंटा लग जाता था, अब पटना से गया डेढ़ घंटा में पहुंच जाते हैं.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
