PM Modi in Bihar : जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- मोदी की सौगात विशेष राज्य मांगने वालों को तमाचा
PM Modi in Bihar : मगही में दिये अपने संबोधन में जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए इतना काम किया है, जो विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करने वालों के मुंह पर तमाचा है.
PM Modi in Bihar : गयाजी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोधगया सभा में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. मगही में दिये अपने संबोधन में जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए इतना काम किया है, जो विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करने वालों के मुंह पर तमाचा है. केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कई काम किए.
वाराणसी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा
जीतनराम मांझी ने कहा कि मगध क्षेत्र में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे बन रहा है, जो गया और औंगाबाद जिले से वह गुजरेगा. 1300 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित हो रहा है. इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट भी मगध क्षेत्र को केंद्र सरकार ने दिए हैं. बोधगया मंदिर का सम्रग विकास होगा. वाराणसी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
मोदी के सामने मांझी ने चिराग को लपेट लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कैबिनेट में अपने सहयोगी चिराग पासवान को लपेट लिया. माँझी ने कहा कि चिराग ने वजीरगंज और पूर्णिया में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया था. पूर्णिया में तो काम चालू हो गया, लेकिन वजीरगंज में अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने इसे जल्द शुरू करवाने की मांग की. बता दें कि चिराग और मांझी के बीच पूर्व में विभिन्न मुद्दों पर जुबानी जंग हो चुकी है.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
