PM Modi Bihar Visit: गयाजी पहुंचे नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार के साथ किया रोड शो

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंच गए हैं. गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं.

By Ashish Jha | August 22, 2025 11:25 AM

PM Modi Bihar Visit: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंच गए हैं. गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्ह भी उनके साथ ओपन जीप पर मौजूद रहे. सभी नेताओं ने सभा में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा हो रही है.

तिरंगा लेकर रैली में आये थे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए हाथों में तिरंगा लिए लोग पहुंचे हैं. महिलाओं का भी भारी हुजुम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान मंच पर पहुंचे. एनडीए के अन्य नेता भी मंच पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा, “मैंने इस बात को बार-बार कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. उनका 9वीं बार बिहार आना दर्शाता है कि एक विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. वे एक बार फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहार और बिहारियों को समर्पित करके जाएंगे.”

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’