पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बच्चों व शिक्षकों ने स्कूल परिसर में लगाये पौधे

By JITENDRA MISHRA | August 27, 2025 6:01 PM

बच्चों व शिक्षकों ने स्कूल परिसर में लगाये पौधे वरीय संवाददाता, गया जी. एक पेड़ मां के नाम अभियान के अवसर पर माय युवा भारत स्वयंसेविका सोनल कुमारी ने सभी युवाओं से अनुरोध किया कि वे सभी अपनी मां के प्रति स्नेह, श्रद्धा और समर्पण भाव को प्रदर्शित करते हुए उनके नाम से पौधारोपण करें. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें. बता दें कि वर्तमान में युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के संगठन मेरा युवा भारत केंद्र गया जी की ओर से एक पेड़ मां के नाम का अभियान जिले में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में माय भारत युवा स्वयं सेविका सोनल कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को मध्य विद्यालय गया के खेल परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों और शिक्षकों ने दर्जनों पेड़-पौधे लगाते हुए इसे संरक्षित करने का संकल्प लिया. विद्यालय के शिक्षक प्रतिमा कुमारी सिन्हा, सुमन कुमारी, मनीषा गुप्ता, विपुल कुमार, आशा कुमारी व प्रतिभा देवी ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया. मौके पर सलोनी, गीता, शिवानी, राखी, अंजली, सोनम, रानी, सुमन, अंकित, सुजीत, आयुष, सौरभ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है