एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाये पौधे

वजीरगंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजरा में मंगलवार को इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के तहत 'पौधा मां के नाम' अभियान चलाया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:10 PM

वजीरगंज. वजीरगंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजरा में मंगलवार को इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के तहत ”पौधा मां के नाम” अभियान चलाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में 40 पौधे लगाये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जया सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. प्रकृति मां की तरह हमारा ख्याल रखती है और वृक्ष उसे संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि अंधाधुंध जंगलों की कटाई से बाढ़, सुखाड़ और मौसम में असामान्य बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसलिए अब जरूरी है कि हर व्यक्ति हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाये. कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार राजीव रंजन, शिक्षिका रेखा कुमारी, शशि सौरभ, श्रीराम पांडेय, शशि कपूर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है