पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : कुलपति
सीयूएसबी में स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम का आयोजन
सीयूएसबी में स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया. वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत के साथ-साथ विश्व में मनुष्यों की ओर से प्राकृतिक संसाधनों के अप्रबंधित उपयोग से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जिसके कारण समय-समय पर कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना हमें करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए स्वच्छता आवश्यक है, तो दूसरी तरफ पर्यावरण एवं इस धरती के संरक्षण के लिए उपयुक्त संख्या में पेड़-पौधों का भी होना आवश्यक है. उक्त बातें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ-साथ हमें आसपास के इलाकों को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए. हमें पौधारोपण भी करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय एवं आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मार्गदर्शन में देशभर में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस-2025) कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्वच्छता महाअभियान के माध्यम हमें यह संदेश दे रहा है कि स्वच्छता केवल एक दिन या एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी और जीवन शैली का हिस्सा है. कैंपस फॉर कम्युनिटी के ध्येय के तहत विश्वविद्यालय परिवार का यह सामूहिक प्रयास स्थानीय समुदाय और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलायी
पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पखवाड़ा के प्रथम दिन कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिवार ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 75 पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो के एन सिंह ने समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलायी. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत के नेतृत्व में पखवाड़े के पहले दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि वे न केवल परिसर, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगे. वहीं, विश्वविद्यालय परिसर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर भी सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में 50 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अभियान का उद्देश्य ऐसे कचरे पॉइंट को साफ करना था, जिससे सीयूएसबी परिवार के साथ – साथ स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व का सशक्त संदेश मिला. इन कार्यक्रमों में पर्यावरण विज्ञान, भू विज्ञान एवं शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलेंटियर्स ने भी हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
