पितृपक्ष को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर भेजा पत्र

गया जी में आश्विन मास में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है.

By NIRAJ KUMAR | August 6, 2025 7:05 PM

गया जी. गया जी में आश्विन मास में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है. मांग करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद और संतोष ठाकुर शामिल हैं. नेताओं ने पत्र में लिखा है कि भगवान विष्णु की नगरी गया जी में भाद्रपद पूर्णिमा से अमावस्या तक चलने वाला यह मेला न केवल बिहार बल्कि भारत और विश्व के हिंदू समुदाय के लिए धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान व तर्पण के लिए यहां पहुंचते हैं. इसे अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ठहरने की व्यवस्था मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है