पितृपक्ष मेले के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, इस स्टेशन से गयाजी के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
Pitru Paksha 2025: रेलवे ने गया-पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. भोपाल और गया के बीच 7 से 20 सितंबर तक चलेगी यह ट्रेन, जिसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल होंगे.
Pitru Paksha 2025: गया में पितृपक्ष मेले के आयोजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किया है. रेलवे प्रशासन ने गया और भोपाल के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि तीर्थयात्रियों को सुविधा और आरामदायक सफर मिल सके. यह ट्रेन 7 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगी. पितृपक्ष के दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
ट्रेन शेड्यूल और समय
भोपाल से चलने वाली ट्रेन संख्या 01661 कमलापति 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. वहीं गया से ट्रेन संख्या 01662 पितृपक्ष मेला स्पेशल 2:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुँचेगी. यह शेड्यूल तीर्थयात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार किया गया है.
स्टेशनों पर ठहराव और कोच व्यवस्था
पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-आन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा.
तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा और सुरक्षा
रेलवे प्रशासन ने पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हर पहलू पर ध्यान रखा है. भीड़भाड़ और लंबी यात्राओं से बचाने के लिए पर्याप्त कोच और सुविधाजनक व्यवस्था की गयी है. यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्धता और आराम सुनिश्चित करने के लिए रेलवे कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतेंगे.
श्रद्धालुओं के लिए राहत
इस विशेष ट्रेन के परिचालन से हजारों श्रद्धालु आसानी से और सुरक्षित तरीके से गया में आयोजित पितृपक्ष मेले में शामिल हो सकेंगे. रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं के लिए समय और मेहनत दोनों की बचत करेगा, और उन्हें मेले का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा.
Also Read: बिहार में लव अफेयर बना जानलेवा, चार दिनों से लापता शादीशुदा महिला का शव सूटकेस से बरामद
