14 को गया जी से होगी पिंडदान की शुरुआत : पाटिल

सत्ता पर कब्जा मिलते ही भाजपा व उसके सहयोगी बिहार को बेचने में नहीं हटेंगे पीछे

By JITENDRA MISHRA | November 3, 2025 5:37 PM

सत्ता पर कब्जा मिलते ही भाजपा व उसके सहयोगी बिहार को बेचने में नहीं हटेंगे पीछे

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने टाउन विधानसभा में कांग्रेस को जीताने की अपील की

फोटो- गया- संजीव- 201

वरीय संवाददाता, गया जी. बिहार में प्रचंड बेरोजगारी के चलते पलायन की समस्या नहीं बंद हो रही है. एनडीए की सरकार में सबसे अधिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है. एनडीए की समाप्ति के लिए 14 तारीख को गया जी से पिंडदान की शुरुआत होगी. उक्त बातें गया टाउन से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोढ़े पाटिल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को सत्ता पर कब्जा मिलता है, तो बिहार को बेचना शुरू कर देंगे. भाजपा की पूरी कोशिश है कि जदयू पार्टी को ही समाप्त कर दिया जाये. इस बार नीतीश कुमार को 23 सीट भी मिलने नहीं जा रही है. ज्ञान व मोक्ष की भूमि पर कभी धोखा देने वालों को प्रश्रय नहीं दिया जाता है. पाटिल ने कहा कि बिहार के लोगों को तय करना है कि महागठबंधन को वोट देकर आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करना है या एनडीए को वोट देकर लूट का बढ़ावा देना है. बीजेपी के नेता वोट लेने के लिए महाझूठ का चोल पहन कर चुनावी मौसम में घूम रहे हैं. इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. इस बार 35 वर्ष के बोझ को उतार देना है. महागठबंधन प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को वोट देकर जीत हासिल कराना है. उसके बाद ही इस धर्म की नगरी का चहुंमुखी विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है