एएन कॉलेज में होगी पीजी की पढ़ाई

गया न्यूज : स्वीकृति मगध विश्वविद्यालय बोधगया से प्राप्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:52 PM

गया न्यूज : स्वीकृति मगध विश्वविद्यालय बोधगया से प्राप्त

गया. अ

नुग्रह मेमोरियल कॉलेज में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी. इस संबंध में कॉलेज के पीआरओ स्वेता सिंह ने बताया कि विज्ञान व सामाजिक विज्ञान संकाय के आठ विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति मगध विश्वविद्यालय बोधगया से प्राप्त हुई है. इसमें गणित (32 सीट), रसायन शास्त्र (32), भौतिक (32), जंतु विज्ञान (32), इतिहास (60), राजनीति शास्त्र (60), गृह विज्ञान (32) तथा श्रम एवं समाज कल्याण (60) में नामांकन के लिए सीटें आवंटित की गयी हैं. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी तथा शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा. इस उपलब्धि से कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे. आगे की शिक्षा के लिए गया से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह उपलब्धि महाविद्यालय को निश्चित रूप से प्रगति की ओर ले जाने में सहायक होगी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की स्वीकृति दिलाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं का अथक प्रयास रहा. रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राजेश रंजन पांडेय ने कुलपति को धन्यवाद दिया. साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है. इस उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है