स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फाॅर्म जमा करने की मिली स्वीकृति

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022- 25 के अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड वैसे परीक्षार्थी, जो उक्त परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 10, 2025 8:53 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022- 25 के अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड वैसे परीक्षार्थी, जो उक्त परीक्षा में उपस्थित हुए थे व जिनका परीक्षाफल में अनुपस्थित प्रदर्शित हो रहा है तथा उनके स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022- 25 का परीक्षा का फॉर्म एवं शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है के समाधान के लिए कुलपति ने वैसे छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022- 25 का परीक्षा फॉर्म व शुल्क जमा करने की अनुमति इस आशा के साथ प्रदान की है कि संबंधित छात्र स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं तथा प्रमाण पत्र स्वरूप परीक्षा उपस्थिति पत्रक में उनका रोल नंबर अंकित है, तो उनका परीक्षा प्रपत्र स्वीकार किया जायेगा. साथ ही, उनके स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड की परीक्षा में उत्तीर्णता के बाद ही तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है