जनता दरबार के प्रति लोगों में बढ़ रहा विश्वास
डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले लोकसेवकों के बीच मचा हड़कंप
डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले लोकसेवकों के बीच मचा हड़कंप
मुख्य संवाददाता, गया जी. समाहरणालय में आने वाले फरियादियों की हर शिकायत की मॉनीटरिंग के बाद लोकसेवकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. डीएम के कड़े रवैये से फरियादियों की शिकायतों से संबंधित आवेदन पर कुंडली मार कर बैठने वाले सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इधर, डीएम के सक्रियता से आमजन मानस में न्याय की नयी उम्मीद जगी है. इसका परिणाम है कि समाहरणालय में आयोजित होने वाले दैनिक जनता दरबार में फरियादियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को दैनिक जनता दरबार में डीएम ने 100 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना गया. उसके निबटारे को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है. जनता दरबार में कुछ भूमिहीन महिलाओं ने डीएम के समक्ष आकर आवेदन दिये. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को जांच कर उन्हें भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एक आवेदक ने डीएम को बताया कि वजीरगंज अंचलाधिकारी तारीख निर्धारित के बावजूद जमीन की नापी नहीं करा रहे हैं. डीएम ने वजीरगंज सीओ को तेजी से मामले को समाधान करने का निर्देश दिया. मानपुर से आये आवेदक ने बताया कि जमीन मापी की रिपोर्ट अंचलाधिकारी मानपुर द्वारा निर्गत नहीं की जा रही. उन्होंने सीओ मानपुर को निर्देश दिया कि नापी रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
