बिहार की जनता दोबारा लालटेन युग में नहीं जायेगी : रेखा गुप्ता
शेरघाटी में दिल्ली की सीएम ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की सभा
शेरघाटी में दिल्ली की सीएम ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की सभा
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शेरघाटी में गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वह दोपहर करीब डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान पहुंचीं. कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी ने उनका अभिनंदन किया. सभा को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में लगाये गये वोट चोरी के आरोप पर कहा कि क्या वह भगवान हैं, जिनकी बात जनता मान लें. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान को केवल कागज समझते हैं और उसे पैकेट में रखकर चलते हैं, उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को कभी स्वीकार नहीं करेगी. एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की दिशा दी है. डबल इंजन की सरकार से राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, गरीब और आम जनता के लिए नहीं.लालटेन युग में अपराधियों का था बाेलबाला
रेखा गुप्ता ने कहा कि लालटेन के राज में मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी. अपराधियों का बोलबाला था और व्यवसायियों को लूटा जाता था. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन लोगों को कभी दोबारा सत्ता नहीं सौंपेगी, जिन्होंने चारा तक खा लिया और जनता की कमाई लूट ली. उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर विदेश जाकर देश की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जो अपने देश को बदनाम करते हैं, उन्हें जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.मछली भी विपक्षी से तेज
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी तालाब में मछली पकड़ने कूद रहे हैं, पर मछली भी उनसे तेज है. उनके लिए चुल्लू भर पानी ही काफी है. सभा का संचालन भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के नेता ने किया. सभा को लोजपा नेता अरुण भारती ने संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
