आज से बोधगया स्थित सब रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण कर सकेंगे आम लोग

सब रीजनल साइंस सेंटर, बोधगया के इंचार्ज डॉ राजन सरकार ने बताया कि 28 फरवरी से रीजनल साइंस सेंटर को खोला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 5:23 PM

खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य व सब रीजनल साइंस सेंटर, बोधगया के इंचार्ज डॉ राजन सरकार ने बताया कि 28 फरवरी से बोधगया स्थित सब रीजनल साइंस सेंटर को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आम लोगों के लिए खोला जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य प्राचीन काल, वर्तमान एवं भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिपादित विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित यंत्रों से लोगों को रूबरू कराना है. इस दिन जिले भर से साइंस के मेधावी छात्रों को बोधगया में सुबह 10:30 बजे प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उपक्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, बोधगया के संचालक एवं समन्वयक डॉ आलोक मिश्रा ने बताया कि 30 नवंबर व एक दिसंबर 2024 को सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस का आयोजन कराया गया था, जिसमें जिले भर के कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, राजकीय पॉलिटेक्निक ,गया एवं टेकारी के प्राचार्यों आदि को पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रथम दो रैंक प्राप्त छात्रों को राजधानी पटना में विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है