शिकायत के साथ नगर आयुक्त से मिले मानपुर के लोग

नगर निगम वार्ड 48 के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय जाकर नगर आयुक्त से मूलभूत सुविधाओं को लेकर न्याय की गुहार लगायी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 25, 2025 8:52 PM

मानपुर. नगर निगम वार्ड 48 के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय जाकर नगर आयुक्त से मूलभूत सुविधाओं को लेकर न्याय की गुहार लगायी. वार्ड के लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि निगम को टैक्स देते हैं, सुविधाओं का घोर अभाव है. वार्ड में पक्की सड़क, सड़क किनारे नाला निर्माण, नियमित कचरा का उठाव, स्ट्रीट लाइट के साथ पेयजल का व्यवस्था होनी चाहिए. इस मौके पर खूबलाल प्रसाद, दौलेश्वर प्रसाद, मंजू देवी,सुरेश कुमार,सूरज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है