Gaya News : प्रभात खबर के कार्यक्रम में डांडिया की धुन पर झूम उठा गया जी
Gaya News : प्रभात खबर की ओर से शनिवार को गया जी शहर के बागीचा द पार्टी लॉन में आयोजित डांडिया नाइट में गया व बोधगया से पहुंचे महिला-पुरुष और युवाओं ने डांडिया गीतों पर जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया.
बोधगया. प्रभात खबर की ओर से शनिवार को गया जी शहर के बागीचा द पार्टी लॉन में आयोजित डांडिया नाइट में गया व बोधगया से पहुंचे महिला-पुरुष और युवाओं ने डांडिया गीतों पर जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया. लॉन की हरी-भरी घास पर रंग-बिरंगी रोशनी के बीच गायिका मनीषा कर्मकार के गीत-संगीत के साथ सभी ने डांडिया की धुन पर खूब झूम कर नवरात्र की रात को यादगार बना दिया. डांडिया नाइट का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय, वरीय उप समाहर्ता (कला एवं संस्कृति) सुरभि बाला, प्रमोद भदानी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि डांडिया भारतीय संस्कृति और परंपरा का जीवंत उदाहरण है. यह समाज में आपसी भाईचारा, सद्भावना और उत्साह का संचार करता है. नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया नृत्य के माध्यम से जन-जन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश पहुंचता है. उन्होंने प्रभात खबर परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकता और उत्साह के सूत्र में बांधते हैं तथा नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं. डॉ प्रेम कुमार ने डांडिया नाइट में शामिल सभी प्रतिभागियों, कलाकारों और गया जी वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे और राज्य व देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो. वरीय उप समाहर्ता (कला एवं संस्कृति) सुरभी बाला ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन का सभी आनंद उठाएं और नवरात्र का पर्व आपसी प्रेम के साथ मनाएं. उन्होंने रविवार को बेलागंज के कोटेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए सभी को विभाग की ओर से आमंत्रित किया. एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने प्रभात खबर परिवार को बधाई देते हुए कहा कि नि:शुल्क आयोजन कर गया जी व बोधगया के लोगों को नवरात्र पर्व पर डांडिया में शामिल होने का अवसर देना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है और लोगों में आपसी प्रेम प्रगाढ़ होता है. साथ ही उन्होंने गया जी वासियों और मगध विश्वविद्यालय परिवार को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. उल्लेखनीय है कि डांडिया नाइट में पांच वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के महिला-पुरुषों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया और मनीषा कर्मकार के गाये गीतों पर डांडिया खेला. प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई और धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
